शाहरुख-गौरी खान और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मानहानि का केस, समीर वानखेड़े ने मांगा 2 करोड़ हर्जाना

  • Posted on September 25, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 107 Views
WhatsApp Image 2025-09-25 at 4.31.27 PM-bd3m60wsLU.jpeg

अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान कानूनी पचड़े में फंस गये हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स भी इसके लपेटे में आ गया है. मामला आर्यन खान की वेब सीरीज The Ba***s of Bollywood से जुड़ा है. आईआरएस समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है. वानखेड़े ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. उनका आरोप है कि नेटफ्लिक्‍स की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर छवि को नुकसान पहुंचाया गया है.

फिल्म में नेगेटिव इमेज दिखाने का आरोप

उन्होंने शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स और कई अन्य लोगों के खिलाफ केस फाइल किया है. उन्होंने इस मामले के तहत स्थायी और अनिवार्य निषेधाज्ञा, स्पष्टीकरण और हर्जाने की मांग की है. वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनके खिलाफ झूठी, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक क्लिप दिखाई गई हैं. इस सीरीज में ड्रग्स विरोधी एजेंसियों की गलत और नेगेटिव इमेज दिखाई गई है. 

राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान का भी आरोप

समीर वानखेड़े ने 2 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है, जिसे वो कैंसर रोगियों के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान करने का दावा करते हैं. समीर वानखेड़े द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि यह सीरीज नशे के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों को गलत और बुरा दिखाती है, जिससे लोगों का कानून लागू करने वाली संस्थाओं पर भरोसा खत्म हो जाता है. इसके साथ ही उनका कहना है कि इस सीरीज में एक किरदार को ‘सत्यमेव जयते’ नारा लगाने के बाद अश्लील इशारा करते हुए दिखाया गया है, जो राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान है.

कौन हैं समीर वानखेड़े

समीर वानखेड़े 2008 बैच के IRS अधिकारी हैं. वे 2021 में मुंबई NCB के जोनल डायरेक्टर के तौर पर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. इस केस ने पूरे देश में हंगामा मचा दिया था. वानखेड़े इससे पहले डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) में जॉइंट डायरेक्टर रह चुके हैं और मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर के रूप में कई बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश कर चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स एंगल की जांच में भी उनकी अहम भूमिका थी.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response