Cyclone Dana Update: आज ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवात 'दाना', सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए 10 लाख लोग
- Posted on October 24, 2024
- झारखंड
- By Bawal News
- 95 Views
चक्रवाती तूफान 'दाना' आज ओडिशा के तट से टकराएगा. इसको देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी किया गया है. इसका असर झारखंड में भी देखा जा रहा है. सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. राजधानी रांची समेत कई इलाकों में बारिश भी हुई.
रांची : चक्रवाती तूफान 'दाना' आज ओडिशा के तट से ओडिशा के तट की तरफ बढ़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि आज यह ओडिशा की तटों से टकराएगा. इसके साथ ही आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल दोनों की राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. ओडिशा में तूफान दाना के प्रभाव को देखते हुए व्यापक तैयारियां की गई है. जिन क्षेत्रों में तूफान का अधिक असर होने की संभावना है उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. अब तक 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने 'दाना' तूफान की जानकारी देते हुए कहा कि जिस वक्त तूफान तटों से टकराएगा उस वक्त इसकी अधिकतम रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की संभावना है. इसलिए लैंडफॉल के दौरान तेज हवाएं चलेंगे और भारी बारिश होगी. आईएमडी का अनुमान है कि इस दौरान 2 मीटर ऊंची समुद्री लहरे भी उठ सकती है. बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान दाना के 24 अक्टूबर की रात से लेकर 25 अक्टूबर की सुबह के बीच दस्तक देने की संभावना है.
ट्रेन सेवाओं पर पड़ा असर
तूफान को देखते हुए मछुआरों को 26 अक्टूबर तक गहरे समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा रेल सेवाओं पर भी तूफान का असर पड़ने वाला है क्योंकि 200 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है. संभावित चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को भी बंद करने के आदेश दिए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आईएमडी भुवनेश्वर की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान के शुक्रवार सुबह केंद्रपाड़ा जिले के भितरकनिका नेशनल पार्क और बंगाल की खाड़ी के पास भद्रक जिले के धामरा पोर्ट की बीच टकराने की संभावना है. हालांकि इससे पहले ही भद्रक में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है.
झारखंड में भी होगी बारिश
चक्रवाती तूफान दाना का असर झारखंड में भी देखने के लिए मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि चक्रवाती तूफान के प्रभाव से अगले दो से तीन दिनों तक झारखंड के कई हिस्सों में बारिश देखने के लिए मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 अक्टूबर को पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा में भारी बारिश होने की संभावना है इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राज्य के उत्तर पूर्वी जिले देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज के अलावा मध्य झारखंड के जिले रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
Write a Response