बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा, पटना में शिक्षक की गोली मारकर हत्या
- Posted on September 3, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 25 Views
-KolHUCIrbC.png)
पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार शाम को पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र के सिगरामपुर गाँव में अपराधियों ने शिक्षक रामचंद्र प्रसाद उर्फ गुरुजी (55) की गोली मारकर हत्या कर दी. रामचंद्र प्रसाद कोचिंग चलाते थे और रोज़ की तरह शाम को दूध डेयरी से लौट रहे थे. इसी दौरान, सिगरामपुर गाँव के पास घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने करीब 6 राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से 3 से 4 गोलियां शिक्षक के सीने में लगीं. गोली की आवाज़ सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुँचे, उनकी मौत हो चुकी थी.
घटना के बाद, लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल से खोखे बरामद किए. धनरुआ थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है. हालाँकि, अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस घटना के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि रामचंद्र प्रसाद बेहद मिलनसार और विनम्र स्वभाव के थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इस घटना से पूरे गाँव में शोक का माहौल है.
Write a Response