15 अक्टूबर को भाकपा माओवादियों का झारखंड बंद, पुलिस अलर्ट
- Posted on October 8, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 326 Views
-GqsPUayZlR.jpg)
Ranchi: प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने आज से झारखंड में प्रतिरोध सप्ताह की घोषणा की है. इस दौरान 15 अक्टूबर को बंद का आह्वान किया है. प्रतिरोध सप्ताह और झारखंड बंद को लेकर पुलिस ने संवेदनशील स्थानों और यातायात मार्गों पर पुलिस बलों की तैनाती के साथ राज्य भर में सुरक्षा कड़ी कर दी है. माओवादियों के सप्ताह भर के विरोध प्रदर्शन और बंद के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए CRPF की 12 बटालियन, झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) और भारतीय आरक्षित वाहिनी (IRB) के 20 समूहों को तैनात किया गया है. संवेदनशील स्थानों, सरकारी कार्यालयों और रेल तथा सड़क नेटवर्क सहित यातायात मार्गों पर अतिरिक्त बल तैनात किए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भाकपा माओवादियों से बातचीत से इंकार करने और हाल के दिनों में मुठभेड़ में अपने साथियों के मारे जाने से आक्रोशित माओवादी प्रतिरोध सप्ताह मना रहे हैं. यह सप्ताह 14 अक्टूबर तक चलेगा. इसके बाद 15 अक्टूबर को माओवादियों ने छह राज्यों में एक दिवसीय बंद भी बुलाया है. इन राज्यों में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ शामिल हैं. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को सतर्क करते हुए गश्त तेज करने, खुफिया सूचना तंत्र को सक्रिय करने, सभी सूचनाओं का सत्यापन करने और हर परिस्थितियों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है.
प्रतिरोध सप्ताह के दौरान पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की है. नक्सल प्रभाव वाले इलाकों में सुरक्षाकर्मियों का मूवमेंट सिर्फ ऑपरेशनल कामों के लिए ही हो रहा है. कैंप आने जाने के रास्तों में भी आईईडी जांच की जा रही है. नेशनल हाईवे और अन्य प्रमुख रास्तों को माओवादी प्रभाव के लिहाज से मैपिंग हो रही है. ग्रामीण बाजार हाट में पुलिस बल विशेष सतर्कता बरत रही है. सुरक्षा बलों के कैंप के साथ-साथ नक्सल प्रभावित जिलों में सरकारी और गौर सरकारी प्रतिष्ठान, ब्लॉक, अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय तथा विभि
Write a Response