Ranchi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद ज्योत्सना केरकेट्टा के खिलाफ रांची के साइबर थाना में शिकायत किया गया है. उन पर एक सार्वजनिक मंच से हिंदू धर्म के प्रतिष्ठित पात्र गुरु द्रोणाचार्य के लिए अभद्र और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है. इसको लेकर शनिवार को अधिवक्ता ज्योति आनंद और कृष्णा मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से शिकायत दर्ज कराई गई है.
ज्योत्सना केरकेट्टा ने बीजेपी पर लगाया आरोप
मामला तूल पकड़ने के बाद ज्योत्सना केरकेट्टा ने गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर अपशब्द बोलने को लेकर माफी मांगने की बात कही. लेकिन ज्योत्सना का आरोप है कि FIR बीजेपी के इशारे पर किया गया है. साथ ज्योत्सना केरकेट्टा ने आरोप लगाया कि अधिवक्ता ज्योति आनंद और कृष्णा मिश्रा BJP के लिए काम करते हैं.
ज्योति आनंद ने आरोप को बताया निराधार
आरोप पर बवाल न्यूज से बात करते हुए को अधिवक्ता ज्योति आनंद ने इस पूरे आरोप को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला था, किसी भी राजनीतिक दल या संगठन से जोड़कर इस फैसले को ना देखा जाये. साथ ही ज्योति आनंद ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.



