एनटीपीसी से 32 पावर प्लांटों को कोयले की आपूर्ति बंद, डीजीएम की हत्या के बाद संकट गहराया
- Posted on March 10, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 47 Views

रांची: एनटीपीसी से देश के 32 पावर प्लांटों को कोयले की आपूर्ति बंद हो गई है. इस आपूर्ति ठप होने का मुख्य कारण हजारीबाग जिले में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के बाद उत्पन्न हुई संकटपूर्ण स्थिति है. हजारीबाग जिले के फतहा चौक के पास आठ मार्च 2025 को अपराधियों ने एनटीपीसी के कोयला डिस्पैच डिपार्टमेंट के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से एनटीपीसी के उत्पादन और कोयला ट्रांसपोर्टेशन का काम पूरी तरह से ठप हो चुका है. डीजीएम कुमार गौरव शनिवार सुबह अपने सरकारी वाहन से कार्यालय के लिए निकले थे. जब वह कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक के पास पहुंचे, तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने उनके वाहन को ओवरटेक कर उन पर गोली चला दी. इस हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या के बाद उत्पादन और ट्रांसपोर्टेशन प्रभावित
एनटीपीसी के उत्पादन और आपूर्ति बंद होने के कारण झारखंड सरकार को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. राज्य सरकार को रॉयल्टी मद में प्रति दिन करीब सात करोड़ रुपये की क्षति हो रही है. शनिवार से उत्पादन बंद होने के कारण सोमवार तक अनुमानित नुकसान 21 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
झारखंड विधानसभा में हंगामा
इस मुद्दे को लेकर झारखंड विधानसभा में सोमवार को जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए और सरकार से जवाब मांगा. विधानसभा में विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि राज्य में उद्योगों की सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीर नहीं है, जिससे इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.
बिजली संकट की आशंका
एनटीपीसी से कोयले की आपूर्ति बंद होने के चलते देशभर के 32 पावर प्लांटों में बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकता है. यदि जल्द ही कोयले की सप्लाई बहाल नहीं हुई, तो कई राज्यों में बिजली संकट गहरा सकता है.
Write a Response