कोलेबिरा दुष्कर्म मामले में सीएम सख्त, कहा: बर्दाश्त के काबिल नहीं, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करें

Add a subheading (1)-W8UUUKadvc.jpg

Ranchi: सिमडेगा के कोलेबिरा में नाबालिक से दुष्कर्म और फिर अश्लील वीडियो बनाने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस मामले में सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. उसी ट्विट पर रिप्लाई करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि “सिमडेगा डीसी और सिमडेगा पुलिस, यह बिल्कुल बर्दास्त के काबिल नहीं है. आरोपियों की पहचान कर उन्हें अविलंब गिरफ्तार कर आगे कठोरतम कार्रवाई करें. साथ ही बच्ची एवं उनके पूरे परिवार की सुरक्षा एवं अन्य सभी सरकारी सहयता उपलब्ध कराते हुए सूचना दें.”


इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट किया, “सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में नाबालिग बेटी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है. एक मासूम बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाए जाने की घटना अति निंदनीय है. झारखंड पुलिस आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाएं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. साथ ही पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा, सहायता तथा न्याय दिलाने में हरसंभव मदद करें”


क्या है मामला


सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को अगवा करके अश्लील वीडियो बनाने व दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों ने एक समुदाय के युवक पर आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. शिकायत के मुताबिक 13 वर्षीय नाबालिग 16 जुलाई की रात 9 बजे से लापता थी. काफी ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिली. तीन दिन बाद 19 जुलाई को सुबह लगभग 9 बजे घर वापस आई तो उसने पिता से आपबीती बताई.  पीड़िता ने बताया कि स्थानीय निवासी एक 19 वर्षीय युवक ने 16 जुलाई को रात 9 बजे फोन कर चुपके से घर से बाहर आने के लिए कहा था। घर से बाहर नहीं आने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.


दुष्कर्म आरोपी एक समुदाय विशेष का बताया गया है. पीड़िता ने कहा कि डर के कारण वह परिवार को बिना बताए घर से बाहर निकली. इसके बाद आरोपी उसे अपने साथ ले गया और डरा-धमकाकर अश्लील फोटो, वीडियो दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने यह भी बताया कि उसने तीन महीने पहले भी उसे डरा-धमकाकर एक बगीचे ले जाकर दुष्कर्म किया था. इस दौरान आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाया और फोटो भी खींचे थे.

 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response