CM ने PGT शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, मैट्रिक - इंटर टॉपरों को Laptop, Scooty और Mobile भी दिए
- Posted on September 2, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 30 Views
-M71i4saV0D.jpg)
Ranchi: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड मंत्रालय सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण -सह- मेधा सम्मान समारोह में नवनियुक्त स्नाकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों, सहायक आचार्य और प्रयोगशाला सहायकों को सौंपा नियुक्ति पत्र. जैक, सीबीएसई, आईसीएसई एवं सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के 10 वीं तथा 12 वीं के टॉपर्स तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा कोचिंग के सफल विद्यार्थी किए गए सम्मानित.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित वर्ष 2025 के मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकायों (विज्ञान, कला, वाणिज्य) के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया. इस अवसर पर टॉपर्स को Suzuki की 125cc स्कूटी, लैपटॉप, मोबाइल फोन, और 3 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. साथ ही, जैक बोर्ड के साथ-साथ अन्य बोर्डों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया.
नेतरहाट विद्यालय में अब छात्राओं को भी मिलेगा प्रवेश
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि छात्रों को हर संभव सहायता दी जा रही है - जिसमें आर्थिक मदद, लैपटॉप, और मोबाइल फोन जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि अब राज्य के प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में छात्रों के साथ-साथ छात्राएं भी पढ़ाई कर सकेंगी.
शिक्षकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
इस समारोह में नव नियुक्त पीजीटी शिक्षक, गणित और विज्ञान विषय के सहायक आचार्य, तथा लैब सहायकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए. इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राज्यसभा सांसद महुआ माझी, और श्रम नियोजन प्रशिक्षण मंत्री संजय प्रसाद यादव भी मौजूद रहे.
विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप
मुख्यमंत्री ने बताया कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जो विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करता है. इस योजना के तहत सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. उन्होंने कहा, "अगर बच्चे सफलता की ओर एक कदम बढ़ाएंगे, तो सरकार उन्हें दस कदम आगे बढ़ाने में सहयोग करेगी."
Write a Response