सरायकेला :
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. एक्स (ट्विटर) पर उन्होंने कहा कि ‘’सभी नियमों एवं प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए राज्य सरकार ने मेरी सुरक्षा में लगे वाहनों को वापस बुला लिया है. झारखंड में अपने लोगों के बीच मुझे किसी भी प्रकार की सुरक्षा की जरूरत नहीं है. एक पूर्व सीएम की सुरक्षा से खिलवाड़ की इस राजनीतिक साजिश का जवाब राज्य की जनता देगी.’’
चंपई सोरेन ने यह भी आरोप लगाया कि हेमंत सरकार आदिवासी समुदाय के प्रति सही व्यवहार नहीं कर रही है, और उनके खिलाफ उत्पीड़न की बातें भी कहीं. चंपाई सोरेन ने का है कि अगर उनके साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है, तो राज्य के बाकी आदिवासियों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. चंपई का मानना है कि हेमंत सोरेन सरकार उनके बढ़ते प्रभाव से घबरा गई है.





