भोगनाडीह उपद्रव का चंपई कनेक्शन!... दो लोग गिरफ्तार, एक बताया जा रहा चंपई सोरेन का करीबी

Untitled design-i10UzlbuYj.jpg

गोड्डा : सोमवार को हूल दिवस पर साहिबगंज के भोगनाडीह में खूब बवाल हुआ था. पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हुई थी. लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले से कई लोग घायल भी हुए थे. इसी मामले में आज पुलिस ने दो गोड्डा से दो संदिग्ध (सुधीर कुमार और गणेश मंडल) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार समेत कई सामान बरामद किये गये हैं. बताया जा रहा है कि पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों लोग पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपई सोरेन के करीबी हैं और सोची समझी साजिश के तहत भोगनाडीह में बवाल मचाने की योजना थी. 


भोगनाडीह से पूरे झारखंड का माहौल बिगाड़ने की तैयारी थी!


गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी गोड्डा नगर थाना क्षेत्र से हुई है. इनके पास से तीन अवैध हथियार मिले हैं. एक रणनीति के तहत हूल दिवस पर भोगनाडीह में माहौल बिगाड़ने की तैयारी की गई थी. किसी तरह से भी हंगामा को बढ़ाने की तैयारी थी, ताकी पूरे झारखंड में माहौल खराब हो जाए. दोनों आरोपी आरोपी बरहेट और बोरियो में एक्टिव थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुधीर कुमार जमशेदपुर का रहने वाला ह.. वहीं, उसका चालक गणेश मंडल ओडिशा का रहने वाला है.


सुधीर कुमार बीजेपी सोशल मीडिया से भी जुड़े हैं


पुलिस का कहना है कि सुधीर कुमार भाजपा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नजदीकी रहे हैं. सुधीर कुमार भाजपा सोशल मीडिया से जुड़े हैं. एसपी ने बताया कि बीते 20 जून से ही सुधीर कुमार साहिबगंज में कैंप कर रहे थे. हूल दिवस के दिन भोगनाडीह में सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन शिबू सोरेन की तबीयत खराब होने से कार्यक्रम में बदलाव किया गया. वहां, सीएम की जगह शिक्षा मंत्री रामदेव सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए थे. बीते सोमवार को भोगनाडीह में प्रशासनिक कार्यक्रम के समानांतर अलग कार्यक्रम आयोजित करने पर बवाल हुआ. वहां लाठी चार्ज और पथराव की घटना के अलावा आदिवासी संगठन की ओर से तीर धनुष चलाए गए जिमसें कई पुलिस कर्मियों को गंभीर चोट आई है.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response