भारत-पाकिस्तान में सीजफायर, डोनाल्ड ट्रंप ने किया युद्धविराम का दावा, भारत-पाकिस्तान ने की पुष्टि
- Posted on May 10, 2025
- देश
- By Bawal News
- 88 Views

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और दोनों देशों के बीच चल रहे हमले के बीच युद्धविराम की खबर आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों में सीजफायर का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर इस बात की जानकारी दी. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी प्रेस कॉनफ्रेंस में इसकी पुष्टि कर दी है. वहीं डोनाल्ड ट्रंप के दावे की पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने भी पुष्टि की है. इशाक डार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है. पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है!'
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की ओर से की जा रही कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने भारत साथ सुलह कराने के लिए दुनियाभर के देशों से गुहार लगाई थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता के चलते दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता हुआ है. उन्होंने कहा, ''संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. दोनों देशों को बधाई. इस मामले पर आपके ध्यान के लिए धन्यवाद.''
इससे पहले भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान को साफ संदेश देते हुए कहा गया है कि अगर भारत में कोई भी आतंकी हमला होता है तो इसे युद्ध माना जाएगा. सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि भविष्य में किसी भी आतंकवादी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध कार्रवाई माना जाएगा. इसी के साथ ऐसी किसी भी कार्रवाई का उसी के हिसाब से जवाब दिया जाएगा. सरकार के फैसले से साफ हो चुका है कि अगर पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह के आतंकी हमले को भारत में अंजाम दिया जाता है तो उसे युद्ध मानते हुए इसका उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा.
Write a Response