CBSE 10th & 12th Result 2025:
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.
12वीं में 88.39 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं, वहीं
10वीं में 93.66 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 10वीं में पिछली बार का रिजल्ट 93.60 प्रतिशत रहा था. यानी इस बार 10वीं के रिजल्ट में 0.06% की वृद्धि हुई है. CBSE के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. संयम भारद्वाज ने 10वीं के रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल परीक्षा के लिए कुल 23850796 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2371939 उपस्थित हुए और उनमें से 2221636 पास हुए हैं. सीबीएसई के रीजन-वाइज 10वीं के नतीजे को देखें तो त्रिवेंद्रम ने बाजी मारी है. त्रिवेंद्रम में 99.79 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई हैं. वहीं, विजयवाड़ा का रिजल्ट 99.79 प्रतिशत रहा है.
12वीं में 1 लाख छात्रों ने किया 90% से ज्यादा स्कोर
वहीं इस बार 12वीं की परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा बच्चों ने 90 फीसदी से ज्यादा स्कोर किया है. इस साल 12वीं की परीक्षा में 16,92,794 छात्रों ने हिस्सा लिया था और उसमें से 14,96,307 स्टूडेंट पास हो गए हैं. इस वर्ष कुल मिलाकर 44 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दी हैं. 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को आयोजित की गई थी. इंटरमीडिएट में लड़कियों का रिजल्ट 91.64 फीसदी दर्ज किया गया है. वहीं कुल 85.70 फीसदी लड़के पास हुए हैं. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा में शामिल छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर रोल नंबर दर्ज कर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
कैसे चेक करें CBSE Board का रिजल्ट
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
लॉग इन पेज खुलेगा यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुलेगा, इसे चेक करें.
यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.
इन लिंक से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं रिजल्ट
results.cbse.gov.in
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट
मैसेजिंग ऐप खोलें
टाइप करें: cbse 12
7738299899 पर मैसेज भेजें
अपना रिजल्ट SMS से प्राप्त करें
रिजल्ट देखने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल
1- स्कूल नंबर
2- रोल नंबर
3- एडमिट कार्ड आईडी
4- जन्मतिथि





