अनिल अंबानी के घर समेत कई ठिकानों पर सीबीआई की रेड, 17000 करोड़ बैंक लोन फ्रॉड में कार्रवाई
- Posted on August 23, 2025
- देश
- By Bawal News
- 375 Views
-AZAJW4p79t.jpg)
ईडी के बाद अब सीबीआई ने भी उद्योगपति अनिल अंबानी पर शिकंजा कस दिया है. आरकॉम और अनिल अंबानी के घर पर आज सुबह से सीबीआई की छापेमारी चल रही है. बैंक धोखाधड़ी मामले में आरकॉम और अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों की तलाशी जारी है. सीबीआई, यस बैंक और अनिल अंबानी के कंपनियों के बीच हुए पैसों के आदान प्रदान संबंध दस्तावेज ढूंढ रही है. अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ घर में मौजूद हैं. सीबीआई के 7 से 8 अधिकारी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इससे पहले अनिल अंबानी से ईडी ने पूछताछ की थी.
24 जुलाई को ईडी ने की थी छापेमारी
इससे पहले, 5 अगस्त को ईडी ने अनिल अंबानी से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी. यह पूछताछ 17000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक लोन धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में थी, जबकि इससे भी पहले 24 जुलाई को ईडी ने अनिल अंबानी और रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 50 व्यावसायिक संस्थाओं और 25 व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये छापे मुंबई में कम से कम 35 जगहों पर मारे गए थे.
ईडी को जांच में मिली थी कई गड़बड़ियां
ईडी की जांच में कई गड़बड़ियां मिली थीं, जिनमें बिना वेरिफाइड सोर्स वाली कंपनियों को लोन जारी करना, लोन लेने वाली संस्थाओं में एक ही डायरेक्टर और पत्ते का होना, लोन फाइलों में आवश्यक दस्तावेजों का नहीं होना, शेल कंपनियों के नाम पर लोन की मंजूरी और कर्ज को चुकाने के लिए नया लोन लेना आदि थे. ईडी के मुताबिक रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) पर 5,901 करोड़ रुपये से अधिक, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) पर 8,226 करोड़ रुपये से अधिक और आरकॉम (RCom) पर लगभग 4,105 करोड़ रुपये का कर्ज है. यह कर्ज लगभग 20 सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों के एक समूह का है, जिसमें यस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं
Write a Response