रिटायर्ड कर्मी से मांग रहा था रिश्वत, CBI ने किया BCCL के दो कर्मचारियों को अरेस्ट
- Posted on September 3, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 91 Views

धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के दो कर्मचारियों को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने बुधवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोप है कि दोनों कर्मचारियों ने एक रिटायर्ड कर्मचारी से क्वार्टर का NOC देने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.
कौन हैं गिरफ्तार कर्मचारी?
गिरफ्तार लोगों में लोदना क्षेत्र के राम आश्रय गरेडिया और राजकुमार सिंह शामिल हैं. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने BCCL के सेवानिवृत्त कर्मी जगदीश साव से क्वार्टर से संबंधित अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) देने के लिए रिश्वत मांगी थी.
CBI की कार्रवाई कैसे हुई?
रिटायर्ड कर्मचारी ने मामले की शिकायत CBI से की थी. जांच के बाद एजेंसी ने योजना के तहत जाल बिछाया और जैसे ही दोनों कर्मचारी तय राशि लेते पकड़े गए, उन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. CBI ने उनके पास से पूरे 20 हजार रुपये बरामद भी कर लिए. फिलहाल दोनों कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आगे की कार्रवाई जारी है.
Write a Response