सावधान! चक्रवात शक्ति देने वाला है दस्तक, IMD ने जारी किया अलर्ट

  • Posted on October 4, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 488 Views
The verdict in Malegaon blast case came after 17 years, all 7 accused including Sadhvi Pragya Thakur were acquitted, BJP said Congress should answer saffron terrorism (27)-MFCWHyib6F.jpg

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के कई जिलों में चक्रवात 'शक्ति' को लेकर चेतावनी जारी की है. यह तूफान 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक सक्रिय रह सकता है. इसके प्रभाव से मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जैसे तटीय जिलों में तेज हवाएं और भारी बारिश हो सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 4 और 5 अक्टूबर के बीच उत्तरी महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में हवाएं 45–55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जो 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. चक्रवात की तीव्रता बढ़ने पर हवा की गति और तेज होने की आशंका है. समुद्र की स्थिति 5 अक्टूबर तक बेहद खराब बनी रहेगी.

सावधानी बरतने की अपील

मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. निचले तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका के चलते स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने सभी जिलों को आपदा प्रबंधन की तैयारियाँ तेज करने, सार्वजनिक सूचना जारी करने और निकासी योजनाओं पर काम करने के निर्देश दिए हैं.

राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश का अनुमान

पूर्वी विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तरी कोंकण में नमी और घने बादलों के कारण निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है.

राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान

देशभर में 5 से 7 अक्टूबर के बीच अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है. इस दौर की अधिकतम तीव्रता 6 अक्टूबर को रहने की संभावना है.

4 अक्टूबर: उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा संभव.

मध्य भारत: मध्य प्रदेश, ओडिशा, गंगा के किनारे पश्चिम बंगाल, और छत्तीसगढ़ में हल्की से भारी बारिश की संभावना.

पूर्वी भारत: उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और सिक्किम में गरज के साथ भारी बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response