चंपई सोरेन के घर से हटा JMM का पोस्टर, एक्स से तीर धनुष भी हटाया गया
- Posted on August 18, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 290 Views
चंपई सोरेन के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से झामुमो का निशान तीर- धनुष हटा दिया गया है.

रांची : झारखंड में मची राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं. चर्चा है कि वह भाजपा में शामिल होने वाले हैं. हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्होंने भाजपा में शामिल होने की खबर को नकार दिया और कहा कि वह जहां हैं वहीं रहेंगे.
इस बीच चंपई सोरेन के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से झामुमो का निशान तीर- धनुष हटा दिया गया है. इसके साथ ही प्रोफाइल में झारखंड सरकार में मंत्री की जगह पूर्व मुख्यमंत्री लिख दिया गया है. इन सब चीजों से उनके भाजपा में शामिल होने की संभावनाओं को और बल मिल रहा है.
इतना ही नहीं सरायकेला स्थित चंपाई सोरेन ने सरकारी आवास से भी जेएमएम का झंडा हटा दिया गया है. भाजपा में शामिल होने की खबरों के बीच उनके गांव स्थित आवास से भी जेएमएम के पोस्टर और झंडे को हटा दिया गया है
.
Write a Response