Ranchi: राजधानी के प्रमुख धार्मिक और पर्यटक स्थल पहाड़ी मंदिर के आसपास लंबे समय से चली आ रही अतिक्रमण की समस्या पर आखिरकार प्रशासन ने निर्णायक कदम उठा लिया है. मंदिर क्षेत्र को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए आज नगर निगम की टीम भारी मशीनरी के साथ मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी गई. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर से जुड़ी लगभग 27 एकड़ बहुमूल्य जमीन पर अस्थायी दुकानों और ढांचों के जरिए अतिक्रमण कर लिया गया था, जिससे न सिर्फ धार्मिक स्थल की गरिमा प्रभावित हो रही थी, बल्कि यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई थी. इस कार्रवाई का उद्देश्य मंदिर क्षेत्र को सुव्यवस्थित करना और आम लोगों को जाम की समस्या से राहत दिलाना बताया जा रहा है.
मंदिर की जमीन से हटेगा अवैध कब्जा
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि मंदिर की जमीन पर बने अवैध ढांचों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी. कार्रवाई के तहत उन दुकानों और अस्थायी निर्माणों को हटाया जा रहा है, जो बिना अनुमति के खड़े किए गए थे. निगम अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन सार्वजनिक और धार्मिक उपयोग के लिए है, जिस पर निजी कब्जा किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है. लंबे समय से इन अतिक्रमणों के कारण श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब बुलडोजर कार्रवाई के जरिए पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की योजना पर अमल किया जा रहा है.
सड़क चौड़ीकरण और जाम से राहत की पहल
अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ यातायात सुधार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सड़क के बीच बाधा बने बिजली के खंभों को शिफ्ट करने का काम भी इसी अभियान का हिस्सा है. अधिकारियों के अनुसार, खंभों के कारण सड़क संकरी हो गई थी, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनती थी. अब इन्हें हटाकर या स्थानांतरित कर रास्ते को चौड़ा किया जाएगा. रांची नगर निगम का मानना है कि इस समग्र कार्रवाई के बाद पहाड़ी मंदिर क्षेत्र में न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को भी बड़ी राहत मिलेगी.


