Breaking : पुलिस एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अमन साहू!
- Posted on March 11, 2025
- क्राइम
- By Bawal News
- 484 Views

रांची: इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि झारखंड पुलिस के लिए सरदर्द बना गैंगस्टर अमन साहू पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. अमन साहू को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी, इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसी बीच अमन साहू ने पुलिस का हथियार छीन कर भागने की कोशिश की. जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी. फिर पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया, घटना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार, अमन साव गिरोह के सदस्यों ने चैनपुर और रामगढ़ थाना के बीच अन्धारी ढोढ़ा में एक पुलिस वाहन पर बम से हमला कर दिया. इस हमले के बाद पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना के दौरान अमन साव का एक सदस्य पुलिस जवान का हथियार छीनकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो सका.
घटना की जानकारी मिलते ही पलामू पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. अमन साव के खिलाफ झारखंड के विभिन्न जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पलामू में भी उसके खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा गंभीर आपराधिक घटनाओं के मामले चल रहे हैं. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है और उसकी तलाश जारी है. पलामू पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि वे पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने नागरिकों से भी मामले की जानकारी देने की अपील की है.
Write a Response