Breaking: लोबिन ने चंपई से की बंद कमरे में गुफ्तगू, चंपई ने भाजपा में शामिल होने की अटकलें को किया खारिज
- Posted on August 17, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 1078 Views
चंपई सोरेन ने भाजपा में शामिल होनेकी खबरों को खारिज कर दिया है. कहा है कि वह जहां हैं वहीं रहेंगे.

रांची: झारखंड की राजनीति में पूर्व सीएम चंपई सोरेन और विधायक लोबिन हेंब्रम के भाजपा में शामिल होने की खबरें तैर रही है. इसी बीच लोबिन हेंब्रम रांची में चंपई सोरेन के आवास पर पहुंचे और बंद कमरे में काफी देर दोनों के बीच बातचीत हुई. बातचीत करने के बाद लोबिन हेंब्रम चुपचाप वहां से निकल गए. थोड़ी देर बाद चंपई सोरेन भी अपने काफिले के साथ अपने आवास से बाहर निकले. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने इन सारी खबरों से अभिज्ञता जाहिर की. कहा कि वह जहां है वहीं रहेंगे. भाजपा में जाने की कोई प्लान नहीं है.
शुक्रवार को चर्चाओं का बाजार गर्म था
दरअसल शुक्रवार को दिन भर लोबिन और चंपई सोरेन के दिल्ली जाने और भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी. राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा थी कि चंपई सोरेन झामुमो के केंद्रीय नेतृत्व से नाराज हैं और भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उधर लोबिन हेंब्रम के बारे में यह अफवाह उड़ी की वे झामुमो के कुछ नेताओं के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में मुलाकात करेंगे.
लोबिन लंबे समय से चल रहे झामुमो नेतृत्व से नाराज
लोबिन हेंब्रम लंबे समय से झामुमो नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं. झामुमो में रहकर विधानसभा और विधानसभा के बाहर वे अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं. लोकसभा चुनाव में लोबिन राजमहल सीट झामुमो कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ गये. हालांकि वह चुनाव हार गये. बाद में स्पीकर ने दलबदल मामले में उनकी विधानसभा सद्स्यता भी रद्द कर दी.
Write a Response