Breaking: जगदीप धनखड़ ने दिया उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा

  • Posted on July 21, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 424 Views
1001588884-quSgFZ9z8N.jpg

New delhi: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति मुर्मू को लिखे पत्र में धनखड़ ने कहा है कि वे स्वास्थ्य की प्राथमिकता और चिकित्सकीय सलाह का पालन करते हुए, भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहे हैं. धनखड़ ने संविधान के अनुच्छेद 67(a) के तहत अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने राष्ट्रपति को उनके सहयोग और सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए धन्यवाद भी दिया और प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद का भी उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया.

जगदीप धनखड़ ने त्यागपत्र में क्या लिखा

“मुझे संसद के सभी माननीय सदस्यों से जो स्नेह, विश्वास और सम्मान मिला, वह जीवनभर उनके हृदय में संचित रहेगा. Qइस महान लोकतंत्र में उपराष्ट्रपति के रूप में मिले अनुभव और दृष्टिकोणों के लिए मैं गहराई से आभारी हूं. भारत के आर्थिक विकास और अभूतपूर्व परिवर्तनकारी दौर का साक्षी बनना मेरे लिए सौभाग्य और संतोष का विषय रहा है.' उन्होंने भारत के वैश्विक उदय और उज्ज्वल भविष्य पर अटूट विश्वास जताते हुए अपना त्यागपत्र समाप्त किया.

भारत के 14वें उपराष्ट्रपति थे

जगदीप धनखड़ ने 2022 में भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. 6 अगस्त 2022 को उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने मार्गरेट अल्वा को हराया था. धनखड़ को 725 में से 528 वोट मिले थे, वहीं मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले थे. इससे पहले वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे थे.

राजस्थान के झुंझुनू जिले में जन्मे

18 मई, 1951 को राजस्थान के झुंझुनू जिले में जगदीप धनखड़ का जन्म हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा गांव के स्कूल से ही पूरी की. इसके बाद स्कॉलरशिप हासिल कर चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल में पढ़ने चले गए. नेशनल डिफेंस एकेडमी में उनका चयन भी हो गया था, लेकिन वह नहीं गए. धनखड़ ने जयपुर के महाराजा कॉलेज से बीएससी ऑनर्स किया, फिर राजस्थान यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई पूरी की. वे राजस्थान हाईकोर्ट में एक जाने-माने वकील रहे. 1990 को वे राजस्थान हाइकोर्ट में सीनियर एडवोकेट बने. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस करते रहे.

2
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response