Breaking: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
- Posted on December 26, 2024
- देश
- By Bawal News
- 98 Views
मनमोहन सिंह के निधन के बाद एम्स की ओर से बयान जारी कर कहा गया "अत्यंत दुःख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की आयु में निधन की सूचना देते हैं."
नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार रात 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार शाम अचानक डॉ. मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. मनमोहन सिंह के निधन के बाद एम्स की ओर से बयान जारी कर कहा गया- “अत्यंत दुःख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की आयु में निधन की सूचना देते हैं. 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक बेहोश हो गए थे. घर पर ही उन्हें तुरंत उपचार दिया गया. उन्हें रात 8:06 बजे एम्स, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उनका निधन हुआ.”
मनमोहन सिंह के निधन की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के दिग्गज नेताओं का एम्स में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्गन खरगे कर्नाटक के बेलगावी से दिल्ली के लिए लौट रहे हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत अन्य दिग्गज नेता एम्स दिल्ली पहुंच गए हैं. कुछ देर में सोनिया गांधी के भी पहुंचने की खबर है. डॉ. मनमोहन सिंह की बेटी एम्स में मौजूद हैं. एम्स के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
Write a Response