बोकारो: दुंदीबाग में भीषण आग, आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान
- Posted on October 4, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 70 Views
-TU7bO05sHr.jpg)
Bokaro: बोकारो के दुंदीबाग इलाके में शनिवार को भीषण आग लग गई, जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं. आग इतनी भयंकर थी कि लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. घटना बीएस सिटी थाना क्षेत्र की है, जहां रुई के गद्दों की एक दुकान से आग की शुरुआत हुई और देखते ही देखते उसने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
दमकल की 5 गाड़ियां लगीं आग बुझाने में
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उन्हें काबू नहीं किया जा सका. इसके बाद तीन और दमकल वाहनों को बुलाया गया. कुल 5 दमकल गाड़ियों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया.
कई दुकानें और वाहन जलकर खाक
आग से रुई के गद्दों की दुकान के अलावा गोदरेज की शोरूम, फोटो फ्रेमिंग, वेल्डिंग और फर्नीचर की दुकानें भी जल गईं. वहीं, कई दोपहिया और चारपहिया वाहन भी आग की चपेट में आ गए. आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी दुकानों का सामान बचाने में जुट गए.
पुलिस और प्रशासन मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. इलाके के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की.
आग से यातायात प्रभावित
आग की वजह से इलाके की मुख्य सड़क पर भारी जाम लग गया. वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई थी. दमकल की गाड़ियों और लोगों की भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, नुकसान की राशि लाखों में हो सकती है.
Write a Response