बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ 20 सितंबर से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, 14 दिन में 5400 किमी दूरी तय करेगी यात्रा

परिवर्तन यात्रा राज्य की सभी 81 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी. यात्रा के दौरान 80 स्वागत कार्यक्रम और 65 सार्वजनिक रैली होगी.

WhatsApp Image 2024-09-16 at 17.51.24-T4oe3VPldq.jpeg

रांची : झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ से राज्य की बदलती डेमोग्राफी के खिलाफ बीजेपी 20 सितंबर से परिवर्तन यात्रा निकालेगी. इस दौरान बीजेपी राज्य सरकार की नाकामियों और बीजेपी की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाएगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यात्रा से संबंधित जानकारियां दी. बताया कि 20 सितंबर से 3 अक्टूबर बीजेपी अपने सभी 6 सांगठनिक प्रमंडलों में परिवर्तन यात्रा निकलेगी. यह यात्रा पूरे प्रदेश में 200 से अधिक प्रखंडों से गुजरते हुए 5400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यात्रा राज्य की सभी 81 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी. यात्रा में 80 स्वागत कार्यक्रम और 65 सार्वजनिक रैली होगी, जिसमें राष्ट्रीय और प्रदेश के 50 से अधिक प्रमुख नेता शामिल होंगे.

 

3 अक्टूबर को रैली का समापन

 

पलामू प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा 21 सितंबर को बंशीधर नगर से प्रारंभ होगी और 28 सितंबर को संपन्न होगी. हजारीबाग प्रमंडल की यात्रा 21 सितंबर से इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर से प्रारंभ होगी और 28 सितंबर को संपन्न होगी. दक्षिण छोटानगपुर प्रमंडल की यात्रा खूंटी स्थित आम्रेश्वर धाम से 23 सितंबर से प्रारंभ होगी और 1 अक्टूबर को संपन्न होगी. संथाल परगना प्रमंडल की यात्रा 20 सितंबर को भोगनाडीह से प्रारंभ होकर 30 सितंबर को संपन्न होगी. धनबाद प्रमंडल की यात्रा झारखंडी धाम से 20 सितंबर को प्रारंभ होगी और 26 सितंबर को संपन्न होगी. कोल्हान प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा चित्तेश्वर धाम बहरागोड़ा से 23 सितंबर को प्रारंभ होगी और 2 अक्टूबर को संपन्न होगी.

 

बीजेपी मांगेगी सरकार से 5 साल का हिसाब

 

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले लगभग 5 वर्षों से ठगबंधन सरकार ने झारखंड की स्वाभिमान, अस्मिता और पहचान को चोट पहुंचाया है. झारखंड के लोगों की पहचान ईमानदारी, सच्चाई और परिश्रम से है, लेकिन हेमंत सरकार ने आज झारखंड को देश और दुनिया में बदनाम कर दिया है. झारखंड की पहचान लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, नोटों के पहाड़ से हो गई है. हेमंत सरकार ने केवल खान, खनिज, जमीन को नहीं लूटा बल्कि केंद्र सरकार की नल-जल योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी. यह सरकार बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की संरक्षक बन गई है. घुसपैठियों के कारण राज्य की डेमोग्राफी में अप्रत्याशित बदलाव आया है. परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता हेमंत सोरेन जवाब दो, 5 साल का हिसाब दो के नारों के साथ जवाब मांगेगी.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response