रांची: ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रघुवर दास के इस्तीफा को मंजूर कर लिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. उनके इस्तीफे के बाद मिजोरम के गवर्नर हरी बाबू कांभांपती को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है. रघुवर दास झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं. उन्हें 18 अक्टूबर 2023 को ओडिशा का राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया था. जमशेदपुर से अपना राजनीति‍क कर‍ियर शुरू करने वाले रघुवर दास 2014 से लेकर 2019 तक पांच साल झारखंड के मुख्‍यमंंत्री रह चुके हैं.
वहीं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. जबकि पूर्व सेना प्रमुख विजय कुमार सिंह को मिजोरम के राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
खबर अपडेट हो रही है...





