अनुज कनौजिया एनकाउंटर के बाद चर्चा में भूमिहार मेंशन, आखिर कौन है इसका मालिक?
- Posted on March 31, 2025
- क्राइम
- By Bawal News
- 498 Views

Jamshedpur : यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया के एनकाउंटर के बाद जमशेदपुर के भूमिहार मेंशन की काफी चर्चा हो रही है. सवाल उठ रहा है कि कनौजिया जमशेदपुर के अमलताश सिटी के जिस भूमिहार मेंशन में छिपा था आखिर उसका मालिक है कौन. पुलिस अब पड़ताल में जुटी है कि आखिर कनौजिया को भूमिहार मेंशन में किसने पनाह दी. वह कैसे जमशेदपुर आया. यहां किन लोगों के साथ उसके संबंध थे. कनौजिया आखिर यहां से कौन सी प्लानिंग कर रहा था. बता दें कि भूमिहार मेंशन जमशेदपुर के गोविंदपुर इलाके के टाउनशिप अमलताश सिटी में है. वैसे भूमिहार मेंशन के असली मालिक के बारे में अबतक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन चर्चा है कि इसका मालिक जमीन कारोबारी चिंटू सिंह उर्फ शशि शेखर है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में राहुल सिंह राजपूत नाम के शख्स को हिरासत में लिया है और भूमिहार मेंशन को सील कर दिया गया है.
शनिवार रात मुठभेड़ में मारा गया था कनौजिया
उत्तर प्रदेश एसटीएफ और झारखंड एटीएस की टीम ने संयुक्त अभियान में शनिवार की रात भूमिहार मेंशन को घेर कर कनौजिया को एनकाउंटर में मार गिराया था. बताया जाता है कि यूपी एसटीएफ की दो गाड़ियां एनकाउंटर के दो दिन पहले से इलाके में घूम रही थीं. शनिवार की रात करीब 8 बजे एटीएस और एसटीएफ की टीम भूमिहार मेंशन के पास पहुंची और रात करीब 10 बजे मुठभेड़ शुरू कनौजिया ने पुलिस पर 16 राउंड से अधिक फायरिंग की और बम भी फेके, हालांकि बम फटे नहीं.
भूमिहार मेंशन कोई हवेली नहीं है
भूमिहार मेंशन जैसा कि नाम से लग रहा है कि यह कोई बड़ी हवेली होगी, लेकिन ऐसा नहीं है. यह सिर्फ जमीन का एक प्लॉट है, जिसे चारों तरफ से बाउंड्री कर एक गार्ड रूम बना दिया गया है. कनौजिया यहीं छिपा हुआ था. एसटीएफ और एटीएस की टीम जब यहां पहुंची तो उसने पहले कनौजिया को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उसने सरेंडर करने के बजाए गोली चलाना शुरू कर दिया. तब पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. जवानों ने मेंशन को चारों तरफ से घेर लिया. कुछ जवानों ने भूमिहार मेंशन के पीछे स्थित मकान के छतों पर जाकर मोर्चा संभाल लिया और यहीं से जवानों ने उसे 6 गोलियां दागकर ढेर कर दिया.
कई बार देखे जा चुके हैं असमाजिक तत्व
फिलहाल पुलिस मेंशन की कहानी क्या है पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. जांच हो रही है कि कहीं यह कब्जे की जमीन पर तो नहीं बना है. लोग बताते हैं कि यह भूमिहार मेंशन काफी समय से विवादों में रहा है. पहले भी यहां अड्डेबाजी होती रही है और असमाजिक तत्व नजर आये हैं. बिहार की गाड़ी और शहर के बड़े बदमाश भी इस मेंशन में देखे गये हैं.
Write a Response