भोजपुर का कुख्यात बदमाश और रणवीर सेना का कमांडर गिरफ्तार, मुंबई में बूटन चौधरी को एसटीएफ ने दबोचा
- Posted on August 18, 2025
- देश
- By Bawal News
- 405 Views
-LdP4Xu4tap.jpg)
बिहार का कुख्यात बदमाश और 2 लाख रुपये का ईनामी अपराधी बूटन चौधरी मुंबई से दबोच लिया गया है. यह रणवीर सेना का एरिया कमांडर भी है. बूटन को बिहार एसटीएफ की टीम ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई-विरार इलाके से पकड़ा है. बूटन चौधरी पंचायत समिति सदस्य की हत्या और एके- 47 रायफल की बरामदगी के मामले में वांटेड है. बूटन आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी से कई पुराने मामलों की गुत्थी सुलझ सकती है. एसटीएफ टीम ने बूटन चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसटीएफ की टीम ट्रांजिट रिमांड पर उसे बिहार लाएगी.
आधुनिक हथियारों के शौक के लिए रहा है कुख्यात
बूटन चौधरी AK-47 और आधुनिक हथियारों के शौक के लिए कुख्यात रहा है. आरा और आसपास के इलाकों में उसका दहशत था. तीन महीने पहले ही बूटन चौधरी बीडीसी सदस्य दीपक साह की हत्या के मामले में जेल से बाहर आया था. 2016 में भी पंचायत चुनाव के दौरान वर्चस्व दिखाने के लिए वह हथियारों का प्रदर्शन कर रहा था तब AK-47 और पिस्तौल के साथ पकड़ा गया था. उसे 7 साल की सजा हुई थी.
घर से भारी मात्रा में हुआ था हथियार बरामद
इससे पहले 6 अप्रैल की रात पटना एसटीएफ और जिला पुलिस ने टीम ने संयुक्त रूप से बुटन चौधरी के घर छापेमारी कर एक एके-47 रायफल के अलावा चार मैग्जीन, 43 कारतूस एवं दो हैंड ग्रेनेड बम बरामद की थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा था. पुलिस ने उसके भाई उपेंद्र चौधरी को गिरप्तार कर जेल भेजा था.
Write a Response