Axiom 4 Mission: 28 घंटे के सफर के बाद ISS पहुंचे शुभांशु शुक्ला, यहां 14 दिन बितायेंगे समय
- Posted on June 26, 2025
- देश
- By Bawal News
- 158 Views
-xUs4S3AWOt.jpg)
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला समेत चार एस्ट्रोनॉट आज शाम 4 बजकर एक मिनट पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच गए. 28 घंटे के सफर के बाद शुभांशु और उनके सहयोगी ISS पहुंचे और करीब 6 बजे स्पेस स्टेशन का हैच खुला और सभी ISS के अंदर दाखिल हुए. बता दें कि शुभांशु ISS पर जाने वाले पहले और स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं. इस पहले 1984 में राकेश शर्मा ने सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्षयात्रा की थी.
4.15 में पूरी हुई डॉकिंग प्रक्रिया
शुभांशु शुक्ला अगले 14 दिन तक स्पेस सेंटर में समय बिताएंगे. यह पहली बार है जब कोई भारतीय अंतरिक्ष यात्री ISS की यात्रा पर गया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक लाइव वीडियो में अंतरिक्ष यान को अंतरिक्ष स्टेशन के पास आते हुए दिखाया गया और डॉकिंग प्रक्रिया भारतीय समयानुसार शाम 4 बजकर 15 मिनट पर पूरी हुई. एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्ष यात्री बुधवार को फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से आईएसएस की यात्रा पर रवाना हुए थे.
शुभांशु शुक्ला की मां हुईं भावुक
Axiom 4 मिशन के शुभांशु शुक्ला का ड्रैगन कैप्सूल ISS से जुड़ गया है. इस दौरान शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला डॉकिंग का लाइव प्रसारण देखकर भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए. इससे पहले दिन में क्रू ने स्पेसक्राफ्ट से लाइव बातचीत की. इसमें शुभांशु ने कहा- नमस्कार फ्रॉम स्पेस! यहां एक बच्चे की तरह सीख रहा हूं. अंतरिक्ष में चलना और खाना कैसे है." एक्सियम मिशन 4 के तहत 25 जून को दोपहर करीब 12 बजे सभी एस्ट्रोनॉट ISS के लिए रवाना हुए थे. स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट से जुड़े ड्रैगन कैप्सूल में इन्होंने कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी. ये मिशन तकनीकी खराबी और मौसमी दिक्कतों के कारण 6 बार टाला गया था.
Write a Response