सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश, हथियार के साथ सीता के कमरे में घुस गया था पूर्व पीए

  • Posted on March 7, 2025
  • By Bawal News
  • 707 Views
1001219687-I1XiUAubCy.webp

Breaking:  भाजपा नेत्री और पूर्व विधायक सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई है. गुरुवार की रात धनबाद के सरायढेला स्थित एक होटल में रुकी सीता सोरेन के कमरे में उनका पूर्व पीए देवाशीष घोष हथियार लेकर घुस गया था. समय रहते सीता सोरेन के सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी मिल गई, जिससे सीता सोरेन की जान बच गई. सीता सोरेन के निजी सुरक्षा गार्डों ने पूर्व पीए को धर दबोचा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पूर्व पीए को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उसे धनबाद कोर्ट में पेश किया गया. वहां से देवाशीष को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

Write a Response