दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियां रजरप्पा के दामोदर नदी में विसर्जित
- Posted on August 17, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 259 Views

Rajrappa: दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियां रजरप्पा स्थित दामोदर नदी में विसर्जित की गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिशोम गुरु के अस्थि-कलश को लेकर पैतृक गांव नेमरा से रजरप्पा स्थित दामोदर नदी घाट पहुंचे. मुख्यमंत्री ने यहां पूरे पारम्परिक विधि-विधान से गुरुजी की अस्थियों को दामोदर नदी में विसर्जित किया. मुख्यमंत्री के साथ उनके छोटे भाई विधायक बसंत सोरेन सहित अन्य पारिवारिक सदस्य तथा नेमरा ग्रामवासी मौजूद रहे.
पाहन ने पारंपरिक रीति-रिवाज से विसर्जित कराई अस्थियां
रजरप्पा स्थित दामोदर नदी के घाट पर स्थानीय पाहन द्वारा सभी विधिवत रीति-रिवाज का अनुपालन कराते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों से स्मृति शेष-दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियां विसर्जित कराई गई, अस्थियां प्रभावित करते समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आंखों में अपने पिता को खोने की पीड़ा साफ झलक रही थी.
Write a Response