अनल करता है महिला माओवादियों का यौन शोषण, कइयों का कराया गया गर्भपात… चाईबासा से गिरफ्तार दो माओवादियों ने किया खुलासा
- Posted on August 31, 2025
 - झारखंड
 - By Bawal News
 - 561 Views
 
                                Chaibasa: झारखंड में महिला माओवादियों का यौन शोषण होता है. कई महिला माओवादियों का गर्भपात भी कराया जा चुका है. चाईबासा में पुलिस की गिरफ्त में आए भाकपा माओवादी हिडिमा पाडेयाम और एरिया कमेटी के सदस्य शिवा बोदरा उर्फ शिबू ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि भाकपा माओवादी का केंद्रीय कमेटी सदस्य अनल उर्फ रमेश द्वारा महिला दस्ता के सदस्यों के साथ शारीरिक शोषण करता है. कई महिला सदस्यों का गर्भपात भी करवाया गया है.
भाकपा माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने सब जोनल कमेटी सदस्य संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम और एरिया कमेटी के सदस्य शिवा बोदरा उर्फ शिबू को गिरफ्तार किया है. संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गोरनाम और शिवा बोदरा सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के जोमरो के जोजोडीह टोला का रहनेवाला है.
पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, 11 कारतूस, 2 मैगजीन, 2 वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर एवं आईईडी बनाने का सामग्री जब्त की है. यह जानकारी एसपी राकेश रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि चाईबासा पुलिस एवं कोबरा 209 बटालियन ने 31 अगस्त 2025 को सुबह संयुक्त अभियान के दौरान जराईकेला थाना अंतर्गत सारंडा के जंगली-पहाड़ी क्षेत्र से दोनों को गिरफ्तार किया गया.
छत्तीसगढ़ का नक्सली संदीप झारखंड में 10 वर्षों से रहकर नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहा था और आईईडी लगाकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचा रहा था. गिरफ्तार नक्सलियों में से एक नक्सली एरिया कमेटी सदस्य शिवा ओडिशा के राउरकेला जिले के केबोलांग थाना क्षेत्र के बांको गांव में विस्फोट और लूट में शामिल था. इनके खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा, सोनुवा, टोंटो, छोटानागरा, मुफस्सिल थाना, जेटेया थाना, गुवा एवं जराइकेला थाने में 40 से भी अधिक नक्सल कांड दर्ज हैं.
                  
            
         
                                                                                                        
                            
                            
Write a Response