एक IAS ने हेमंत सरकार के पैसे से खरीदे 3700 के अंडरगारमेंट, 7000 के चप्पल, 25000 के एयरपॉड
- Posted on October 28, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 214 Views
विधानसभा चुनाव को लेकर पोटका विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त आईएएस मो जुबैर अली हासमी झारखंड में सरकारी दामाद वाला ट्रीटमेंट खोज रहे थे, महंगे-महंगे अंडरगारमेंट, चप्पल, मोजे खरीदने के बाद 1.30 लाख के आईफोन की डिमांड कर दी, लेकिन आईफोन लेने से पहले ही केंद्रीय चुनाव आयोग ने उनके होश ठिकाने लगा दिये.
SATYA SHARAN MISHRA
रांची : सरकारी बाबुओं को सरकारी खजाने में सेंधमारी करने का बस मौका चाहिए. कई बाबू तो सालों भर कमाते हैं, लेकिन कई बाबू चुनावी ड्यूटी में सरकारी खर्चे पर अपने शौक पूरे करते हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा के ऐसे ही एक बाबू हैं मो जुबैर अली हासमी. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर यहां इनकी प्रतिनियुक्ति की थी, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिनियुक्ति को अवसर में बदलने की पूरी कोशिश की. झारखंड सरकार ने उनके रहने और खाने की शानदार व्यवस्था की, लेकिन अधिकारी महोदय को यह रास नहीं आया. दरअसल वे दामाद वाला ट्रीटमेंट चाह रहे थे. सरकारी दामाद तो थे नहीं इसलिए शिकायत हुई और निर्वाचन आयोग ने वापस बुला लिया, लेकिन जाने से पहले उन्होंने अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए हजारों रुपये के सामान सरकारी खर्च पर खरीदवा लिया. इतना ही नहीं सरकारी खर्च पर अपने परिवार के लिए एयर टिकट की भी व्यवस्था करवा दी. मो जुबैर अली को पूर्वी सिंहभूम के पोटका विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन इन्होंने प्रेक्षकों के लिए निर्धारित मापदंडों के खिलाफ आचरण किया. शिकायत मिलने के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने हासमी को सामान्य प्रेक्षक के कार्य के मुक्त करने के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा. इसपर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने हासमी को हटाकर कुलांगे विजय अम्रुता को नया ऑब्जर्बर नियुक्त कर दिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=Lc5QKfdQp0A
हासमी ने कितने की फिजूलखर्ची की
6999 रुपये में 9 नंबर का चप्पल खरीदा
4025 रुपये में शैंपू, कंडीशनल, रेजर और मैसूर संदल साबुन खरीदा
सर्किट हाउस में खाने की व्यवस्था थी, लेकिन बाहर से 1053 रुपये का खाना मंगवाया
799 रुपये में आदिदास के मोजे खरीदे
3740 रुपये में एक आउटलेट से अंडरगारमेंट और टीशर्ट खरीदा
24900 रुपये में एक मॉल से एयरपॉड खरीदा
परिवार के लिए दिल्ली से रांची आने-जाने के लिए 79,244 रुपये का एयर टिकट लिया
1,29,900 रुपये का आईपैड की भी डिमांड की गई, लेकिन नहीं मिला
संपर्क पदाधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई हुई
हासमी के साथ लगाये में लगाये गये संपर्क पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार मिश्रा की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है. मिश्रा ने सहायक प्रभारी पदाधिकारी को पत्र लिखकर हासमी द्वारा की गई फिजूलखर्ची की जानकारी दी. खरीदे गये सभी सामानों का बिल भी उपलब्ध कराया और संपर्क पदाधिकारी के पद से मुक्त करने का आग्रह किया. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और डीसी ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा और इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा. 25 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद को पत्र लिखा और हासमी को ऑब्जर्बर के पद से हटाने की अपील की. इसके बाद कार्रवाई हुई और हासमी हटाये गये. बवाल न्यूज ने हासमी से इस मामले पर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि हम क्या बोलें. छोड़िये जाने दीजिए.
Write a Response