चोरी का विरोध करने पर 81 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या, गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल
- Posted on September 5, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 16 Views
-QfPjML0zO3.jpg)
देवघर: जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के फतेपुर गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चोरी का विरोध करने पर 81 वर्षीय कमली देवी की निर्मम हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि चोरों ने घर से करीब चार लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली. कमली देवी घर के बाहरी कमरे में सो रही थीं. शुक्रवार सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य जागे, तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी और बॉक्स भी खाली मिले. कमली देवी खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी मिलीं.
उनके पौत्र संदीप कुमार रावत ने बताया कि जब उन्हें देखा गया, तब उनकी सांसें चल रही थीं. परिवार वाले तुरंत उन्हें कुंडा के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर के नहीं मिलने पर देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का आरोप है कि कमली देवी ने चोरों का विरोध किया, जिस पर उन्होंने उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर दिया. इसके बाद चोर नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही रिखिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वृद्धा की नृशंस हत्या से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश फैल गया है. ग्रामीणों ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
Write a Response