अलर्ट: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों को आ रहे फर्जी कॉल, बैंक डिटेल और ओटीपी शेयर न करें

सीएम हेमंत सोरेन ने लाभुकों को अलर्ट किया है. कहा है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहे हैं, जो पूरी तरह से फर्जी है.

1000934152-7qYp8ih2Eb.jpg

रांची: झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को फर्जी कॉल और एसएमएस आ रहे हैं. इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने लाभुकों को अलर्ट किया है. हेमंत ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहे हैं, जो पूरी तरह से फर्जी है. इसलिए योजना के तहत रजिस्टर्ड बहन-बेटियों से आग्रह है कि योजना की राशि हस्तांतरण से सम्बन्धित कॉल आने पर OTP या अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी कॉलर से किसी भी हालत में साझा न करें.

 

झारखंड सरकार योजना को लेकर कोई कॉल नहीं कर रही- सीएम

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार इस योजना को लेकर किसी तरह का कॉल नहीं कर रही है. इसलिए आप सभी सतर्क रहें और ऐसे कॉल आने पर अपने बैंक खाता की जानकारी नहीं दें. कहा कि तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है. कई लोग मैसेज या कॉल (Bank Fake Call ) करके फ्रॉड कर रहे हैं. SMS, व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम के जरिये भी मैसेज आ सकते हैं, इसलिए आप सभी से आग्रह है सावधान रहें.

 

झारखंड पुलिस सतर्क 

 

सीएम ने कहा कि झारखंड पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सतर्क है. किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन लेते हुए फर्जी कॉलर को चिन्हित करने का कार्य करें. साथ ही अपने आस पास के परिचितों/रिश्तेदारों तक भी यह जानकारी ज़रूर साझा करें.

5
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response