अलका तिवारी बनीं राज्य निर्वाचन आयुक्त, अधिसूचना जारी
- Posted on October 1, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 130 Views

Ranchi: झारखंड की मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुई अलका तिवारी अब राज्य निर्वाचन आयुक्त बन गई हैं. झारखंड सरकार ने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयुक्त अपने पद ग्रहण की तिथि से 04 वर्ष के लिए पद धारण करेंगी परन्तु, राज्य निर्वाचन आयुक्त 04 वर्ष की अवधि समाप्त होने के पूर्व, यदि 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेते है, तो वे उस तारीख को, जिस तारीख को उक्त आयु प्राप्त कर लेंगी, अपना पद रिक्त कर देंगी.
गौरतलब है कि झारखंड में लंबे समय से नगर निकायों का चुनाव लंबित है. राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद रिक्त होने के कारण चुनाव प्रक्रिया में देरी होती जा रही थी. इसको लेकर झारखंड हाईकोर्ट लगातार राज्य सरकार को फटकार लगाता रहा है और शीघ्र चुनाव कराने का निर्देश भी दे चुका है. ऐसी स्थिति में सरकार के लिए आवश्यक हो गया था कि राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति की जाए. अलका तिवारी का नाम इस जिम्मेदारी के लिए तय किया गया था. माना जा रहा है कि अब नगर निकाय चुनावों की तैयारी तेजी से आगे बढ़ेगी.
Write a Response