Ahmedabad :
अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल तीन हाथी खड़िया के पास अचानक बेकाबू हो गये. इसके बाद रथयात्रा में अफरा-तफरी मच गई. इस भगदड़ में दो श्रद्धालु घायल हो गये. वन विभाग की टीम और महावतों ने मौके पर पहुंचकर हाथियों को काबू में किया. फिलहाल रथ यात्रा से तीनों हाथियों को हटा दिया गया है. इसमें दो मादा हाथी और एक नर हाथी शामिल है. रथयात्रा में कुल 17 हाथी शामिल किये गये थे, जिनमें अब सिर्फ 14 बचे हैं. रथ यात्रा जमालपुर स्थित मंदिर से शुरू होकर शाम तक इसी मंदिर लौटेगी.
दरअसल तेज डीजे शोर की वजह से हाथी बेकाबू होकर इधर-उधर दौड़ने लगीं. इस दौरान एक हाथी एक पुल के नीचे भी घुस गया. वन विभाग की टीम और महावतों ने बड़ी सूझबूझ से हाथियों को शांत किया और स्थिति नियंत्रण में आई. अहमदाबाद पुलिस के तरफ से जारी बयान में बताया गया कि ‘रथ यात्रा के दौरान जुलूस में शामिल एक हाथी उग्र हो गया और उसने अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया. इसे तुरंत काबू में कर लिया गया और वहां से ले जाया गया. घटना के बाद रथयात्रा को 15 मिनट के लिए रोका गया. घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया.
अहमदाबाद में रथ यात्रा सुबह 7 बजे शुरू हुई थी. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पाहिंद विधि कर रथ यात्रा की शुरुआत की. इससे पहले जगन्नाथ मंदिर में सुबह 4 बजे मंगला आरती हुई. गृह मंत्री अमित शाह और उनका परिवार भी शामिल हुआ. अहमदाबाद की रथयात्रा में 14 गजराज, 30 अखाड़े, 18 भजन मंडल शामिल हैं. इसके अलावा 1200 नाविकों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु रथयात्रा में शामिल हुए हैं. मंदिर की ओर से 30 हजार किलो प्रसाद वितरित किया जाएगा.





