अफगानिस्तान-पाकिस्तान वॉर: 5 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, कई चौकियों पर तालिबान का कब्जा
- Posted on October 12, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 48 Views
-pJJFPvT0Jb.jpg)
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. शनिवार रात अफगानिस्तान की सेना ने पाकिस्तान की सैन्य चौकियों पर जोरदार हमला बोला, जिसमें कम से कम पांच पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. यह हमला अफगानिस्तान के नांगरहार और कुनार प्रांतों में डुरंड लाइन के पास स्थित पाकिस्तानी चौकियों पर किया गया.
तालिबान ने कई चौकियों पर किया कब्जा
अफगान रक्षा मंत्रालय ने टोलो न्यूज को जानकारी दी है कि अफगान बलों ने कई पाकिस्तानी चौकियों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है. कुनार और हेलमंद प्रांतों में दो पाक चौकियों को नष्ट कर दिया गया है. इसके अलावा, पक्तिया प्रांत के आरयूब जाजी जिले में दोनों देशों की सेनाओं के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, अफगान सैनिकों ने न केवल पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा किया है, बल्कि वहां से भारी मात्रा में हथियार भी अपने कब्जे में ले लिए हैं. लड़ाई स्पिना शागा, गीवी, मणि जाभा समेत कई इलाकों में फैल चुकी है, जहां हल्के और भारी हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है.
पाकिस्तान के हवाई हमलों के जवाब में हमला
यह संघर्ष ऐसे समय में शुरू हुआ है जब हाल ही में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका में हवाई हमले किए थे, जिनका लक्ष्य था टीटीपी प्रमुख नूर वली मेहसूद. तालिबान सरकार ने इन हमलों को अफगान संप्रभुता का उल्लंघन बताया है और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. अब तालिबान ने उन चेतावनियों को अमलीजामा पहनाते हुए ज़मीनी मोर्चे पर हमला किया है.
तालिबान का पाकिस्तान पर तीखा बयान
अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी, जो इस समय भारत दौरे पर हैं, ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अफगानों के धैर्य और साहस की परीक्षा न ली जाए. उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों से अच्छे रिश्तों की इच्छा जताई, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि संबंध आपसी सम्मान और बराबरी के आधार पर ही संभव हैं.
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
इस्लामाबाद से रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने सीमा पर गोलीबारी की पुष्टि की है और बताया है कि पांच से अधिक स्थानों पर झड़पें हुई हैं. पाक सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, हालांकि पाकिस्तान सरकार की ओर से अभी तक इन झड़पों या हवाई हमलों पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है.
तनाव और गहराने की आशंका
विशेषज्ञों का मानना है कि सीमा पर जारी इस ताजा संघर्ष से दोनों देशों के बीच पहले से तनावपूर्ण संबंध और बिगड़ सकते हैं. खासकर ऐसे समय में जब क्षेत्रीय स्थिरता की जरूरत है, यह टकराव दक्षिण एशिया के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है.
Write a Response