Ranchi :
प्रयागराज के महाकुंभ मेला में मंगलवार देर रात मची भगदड़ में पलामू जिला के एक महिला की मौत हो गई है, वहीं गढ़वा जिला की एक महिला गंभीर रूप से घायल है. भगदड़ में जिस महिला की मौत हुई है उसका नाम गायत्री देवी बताया जाता है. 60 वर्षीय गायत्री पलामू जिले के रेहला थाने के तोलरा गांव की रहने वाली थीं. गायत्री देवी अपने पति अमरेश पांडेय, बहन और बहनोई समेत अन्य रिश्तेदारों के साथ महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए गई थी. अमरेश पांडेय का एक बेटा सीआरपीएफ में है. महाकुंभ मेला में उसकी ड्यूटी लगी हुई है. बेटे ने माता-पिता और अपने रिश्तेदारों को प्रयागराज बुलाया था. इस हादसे के बाद पूरा परिवार दुख में डूबा हुआ है.
सोये लोगों को भीड़ ने कुचल दिया
अमरेश पांडेय ने बताया कि पूरा परिवार रात में ही संगम तट पर पहुंच गया था. रात में संगम किनारे सो रहे थे. इसी बीच रात करीब डेढ़ बजे भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई. भीड़ सोये हुए लोगों के ऊपर से गुजरने लगी. पुरूषों ने तो किसी तरह जान बचा ली, लेकिन महिलाएं भीड़ में कुचल गईं. हादसे के बाद गायत्री देवी की बहन तेतरी देवी को पुलिस वाले एंबुलेंस से लेकर अस्पताल ले गये, जहां उसकी हालत गंभीर है. उधर गायत्री देवी की मौत की सूचना मिलते ही तोलरा गांव में मातम पसर गया है.
हेमंत ने जताया शोक
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महाकुंभ हादसे पर गहरा दुख जताया है. ट्विट कर उन्होंने कहा “महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ की खबर सुनकर मन व्यथित है, जिसमें कम से कम 15 निर्दोष लोगों की जान चली गई है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकसंतप्त तीर्थयात्री परिवारों के साथ हैं. इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पूर्ण आशा है की भारत सरकार इस घटना की पूरी तरह से जांच करेगी और ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी. हम सभी को मिलकर ऐसी त्रासदियों से सबक लेना चाहिए और भविष्य में सुरक्षा के उचित इंतजाम सुनिश्चित करने चाहिए ताकि ऐसी घटना दुबारा ना हो.





