ट्रेडिंग एप में निवेश का लालच देकर रांची में रिटायर्ड अधिकारी से 44 लाख की साइबर ठगी, आरोपी देवघर से धराया
- Posted on September 26, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 448 Views
-Wbau93NT9y.jpg)
Ranchi: साइबर ठगों ने रांची में एक रिटायर्ड अधिकारी को निशाना बनाया है. कांके में रहने वाले नॉर्थर्न कोल्फिल्ड लिमिटेड (एनसीएल) से रिटायर्ड अधिकारी उमाशंकर कांदवे के साथ साइबर ठगी हुई है. उन्हें साइबर ठग ने फर्जी ट्रेडिंग ऐप कैंटिलोन में निवेश का लालच देकर शिकार बनाया और 44 लाख रुपये की ठगी कर ली. साइबर अपराध पुलिस ने इस मामले में देवघर से एक युवक को गिरफ्तार किया है.
13 अगस्त को दर्ज हुई थी प्राथमिकी
उमाशंकर कांदवे ने 13 अगस्त को साइबर अपराध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें व्हाट्सएप पर एक फर्जी ट्रेडिंग एप कैंटिलोन में निवेश का प्रलोभन दिया गया था. इसमें नकली मुनाफा दिखाते हुए निवेश पर असली रिटर्न का भ्रम पैदा कर कुल 44 लाख रुपये अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर खोले गए बैंक खातों में ठगी कर ट्रांसफर कर दिया गया था.
खाते के खिलाफ 17 राज्यों में 46 शिकायतें दर्ज
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने बैंक खातों के डिटेल के आधार पर आरोपी युवक यशवर्धन को देवघर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल, दो सिम कार्ड और कांड से संबंधित वाट्सएप चैट तथा बैंक खाते का डिटेल बरामद किया है. पुलिस ने उसके पास से बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता नंबर 264502000***** के बारे में जानकारी जुटाई. तब जानकारी मिली कि इस खाते के खिलाफ 17 राज्यों में कुल 46 शिकायतें दर्ज हैं. इनमें तेलंगाना में 7, तमिलनाडु में 4, महाराष्ट्र में 4, कर्नाटक में 8, गुजरात में 6, उत्तराखंड में 1, झारखंड में 1, छत्तीसगढ़ में 2, पश्चिम बंगाल में 1, राजस्थान में 1, मध्य प्रदेश में 1, केरल में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, दिल्ली में 2, बिहार में 2, आंध्र प्रदेश में 2 और उत्तर प्रदेश में 5 मामले दर्ज हैं.
Write a Response