पटना
:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात के बाद बिहार में सरकार बदलने की अटकलों को विराम दे दिया है
.
नीतीश ने कहा कि दो बार गलती कर दी थी
.
अब कभी इधर
-
उधर नहीं जाएंगे
.
हाल ही में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के सचिवालय में मुलाक़ात की तस्वीरें वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारे में तरह
-
तरह के क़यास लगाये जा रहे थे
.
इसपर नीतीश कुमार ने अपनी सफ़ाई पेश की है
.
नीतीश कुमार ने तमाम कयासों को विराम देते हुए साफ कर दिया है कि वो एनडीए के साथ ही मजबूती से रहेंगे
.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पटना में आईजीआईएमएस स्थित आई हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में नीतीश ने अपने संबोधन के दौरान ये बातें कहीं
.
इस दौरान नीतीश राजद पर जमकर बरसे
.
बीजेपी
-
जेडीयू
पुराने
साथी
रहे
हैं
नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग
(
बीजेपी और जेडीयू
)
पुराने समय से साथ रहे हैं
.
हमलोग
1995
से साथ रहे हैं
.
बीच में कभी दो बार इधर
-
उधर हुआ
,
ये गलती हुई
,
लेकिन अब कभी इधर
-
उधर नहीं होगा
.
देख लीजिए कभी उन लोगों ने कोई काम किया था क्या
.
लेकिन झूठ में ही उन लोगों का पर्चा छपता रहता है
.
हम आजकल देखते हैं कि बिहार और दिल्ली के अखबारों में भी छपा रहता है
.
नीतीश
को
सोचने
की
जरुरत,
क्या
कहते
थे
और
क्या
कर
रहे
:
तेजस्वी
नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ कभी नहीं आने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान आया है
.
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा करते थे नीतीश कुमार ने उनके सामने खाने की थाली छीन ली थी
,
अब वही नीतीश कुमार अब पीएम मोदी के पैर छू रहे हैं
.
यह तो नीतीश कुमार को खुद सोचने की जरूरत है कि वह क्या कहते थे और क्या कर रहे हैं
.





