आखिरकार डॉ. लुईस मरांडी को मिला टिकट, जेएमएम ने जामा विधानसभा सीट से बनाया उम्मीदवार
- Posted on October 25, 2024
- झारखंड
- By Bawal News
- 67 Views
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने डॉ. लुईस मरांडी को जामा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी छोड़ जेएमएम में शामिल हुई लुईस मरांडी को टिकट मिलने को लेकर कुछ इतंजार करना पड़ा. जेएमएम ने 43 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. दूसरे चरण में आगामी 20 नवंबर को जामा विधानसभा में चुनाव है.
रांची : बीजेपी छोड़ जेएमएम में शामिल हुई डॉ. लुईस मरांडी को जेएमएम ने अपना प्रत्याशी बनाया है. कभी 'कमल' से सभी को मूर्छित करने वाली डॉ, लुईस मरांडी अब 'तीर-धनुष' के सहारे झारखंड विधानसभा पहुंचने का प्रयास करेगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जामा विधानसभा सीट से डॉ. लुईस मरांडी को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी महासचिव विनोद पांडेय ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि संथाल परगना प्रमंडल का जामा विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में आगामी 20 नवंबर को वोटिंग है.
टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से की बगावत
डॉ. लुईस मरांडी को आशा था कि बीजेपी उसे दुमका सीट से टिकट देगी. लेकिन, बीजेपी ने लुईस मरांडी की जगह सुनील सोरेन को टिकट दे दिया. फिर क्या था. लुईस बिफर गई. पार्टी को बाय-बाय कहकर जेएमएम का दामन थामा.
2019 में हेमंत सोरेन डॉ. लुईस मरांडी को किया था पराजित
2019 के विधानसभा चुनाव में दुमका सीट से हेमंत सोरेन ने डॉ. लुईस मरांडी को शिकस्त दी थी. इस चुनाव में हेमंत सोरेन को 81,007 वोट मिले थे, वहीं डॉ. लुईस मरांडी को 67,819 वोट ही मिल पाए थे. लुईस मरांडी का वोट प्रतिशत भी करीब 41 प्रतिशत था. वहीं, हेमंत सोरेन को इस चुनाव में करीब 49 प्रतिशत वोट मिले थे. हालांकि, हेमंत सोरेन के दुमका सीट छोड़ने के बाद उनके भाई बसंत सोरेन इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
Write a Response