झारखंड में 7 दिन का राजकीय शोक, कल होने वाला मंईयां सम्मान कार्यक्रम स्थगित

  • Posted on December 27, 2024
  • देश
  • By Bawal News
  • 143 Views

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद पूरे देश में राजकीय शोक मनाया जा रहा है. झारखंड में भी 7 दिन का राजकीय शोक रहेगा. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और राजकीय कार्यक्रम स्थगित रहेंगे.

Hemant Soren (8)-GMjUBImIMe.jpg

रांची : देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन के बाद भारत सरकार ने 26.12.2024 से 01.01.2025 तक सात दिवसीय राजकीय शोक मनाने की घोषणा की है. झारखंड सरकार ने भी सात दिनों के राजकीय शोक का निर्णय लिया गया है. इस दौरान राज्य के उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. इस दौरान किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा. वहीं कल (28.12.2024) को नामकुम के खोजाटोली में आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना कार्यक्रम भी स्थगित किया गया है.

 

पीएम और गृहमंत्री ने घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मनमोहन सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इधर, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. इसमें मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी. मनमोहन सिंह के निधन के के बाद केंद्र सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है, साथ ही शुक्रवार को होने वाले सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बेलगावी से देर रात दिल्ली पहुंचने के बाद सीधे मनमोहन सिंह के आवास गए थे. इस बीच, कर्नाटक के बेलगावी में चल रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी मीटिंग रद्द कर दी गई. कांग्रेस स्थापना दिवस से जुड़े आयोजन भी कैंसिल हो गए हैं. पार्टी के इवेंट 3 जनवरी के बाद शुरू होंगे.

 

कल होगा अंतिम संस्कार

 

जानकारी के मुताबिक मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को होगा. उनका पार्थिव शरीर शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में रखा जाएगा, जहां आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. उनकी बेटियां आज शाम तक अमेरिका से भारत आ जाएंगी. अंतिम संस्कार किस जगह होगा, इसका फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) करेगा.

 

गुरुवार रात दिल्ली एम्स में हुआ था निधन

 

मनमोहन लंबे समय से बीमार थे. गुरुवार को घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली AIIMS लाया गया था. हॉस्पिटल बुलेटिन के मुताबिक, रात 9:51 में उन्होंने आखिरी सांस ली. मनमोहन सिंह, 2004 में देश के 14वें प्रधानमंत्री बने थे. उन्होंने मई 2014 तक इस पद पर दो कार्यकाल पूरे किए थे. वे देश के पहले सिख और सबसे लंबे समय तक रहने वाले चौथे प्रधानमंत्री थे.

2
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response