रिम्स में मौत होने पर On The Spot मिलेंगे 5000 रुपए, AC वाहन से शव भेजा जाएगा घर
- Posted on October 9, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 84 Views

Ranchi: रिम्स में मरीज की मौत होने पर परिजनों को 5000 रुपये तुरंत UPI से भुगतान किया जाएगा. साथ ही शव को घर तक ले जाने के लिए नि:शुल्क एयर कंडिशन मोक्ष वाहन उपलब्ध कराया जाएगा. रिम्स जीबी की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने यह निर्देश दिया है. बैठक में झारखंड के गरीब बच्चों को नीट परीक्षा में मुफ्त कोचिंग, एमबीबीएस के टॉपर श्रेणी के डॉक्टरों द्वारा कराने का फैसला लिया गया है. रिम्स के एमबीबीएस प्रथम और द्वितीय वर्ष के टॉपर छात्र चयनित 30 गरीब छात्रों को नीट की कोचिंग देंगे. उन्हें प्रति घंटे के हिसाब से 2500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. कोचिंग सप्ताह में 4 दिन संचालित होगा.
गोपनीय दस्तावेज लीक करते थे PRO, हटाया गया
बैठक के दौरान रिम्स डीपीआरओ को पद से हटाया गया. उनपर संस्थान की छवि को धूमिल करने और गोपनीय दस्तावेज लीक करने का आरोप है. वहीं रिम्स में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टरों को एम्स की तर्ज पर 30,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने का भी फैसला लिया गया है. कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने और एएनएम, जीएनएम एवं फोर्थ ग्रेड स्टॉफ की सैलरी में बढ़ोतरी करने का भी फैसला लिया गया है.
जीबी की बैठक की प्रमुख घोषणाएं
MBBS की सीटें 180 से बढ़ाकर 250 करने की प्रक्रिया शुरू
PG सीटें 176 से बढ़ाकर 250 करने का प्रस्ताव
सुपर स्पेशियलिटी कोर्स में 4 सीटों की वृद्धि
एमआरआई मशीन की खरीदी प्रक्रिया अंतिम चरण में, अगले माह तक इंस्टॉल हो जाएगी
सभी अस्पताल भवनों के फायर सेफ्टी का ऑडिट कराया जाएगा
भवन निर्माण और मशीन खरीदी में पारदर्शिता के लिए समयबद्ध टेंडर प्रकिया जरूरी
होमगार्ड जवानों के वेतन में वृद्धि और एरियर भुगतान की मंजूरी
Write a Response