AP के रंगाराय मेडिकल कॉलेज की 50 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न!, 3 आरोपी अरेस्ट

  • Posted on July 11, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 156 Views
1001583648-VckPEbhnk1.jpg

Kakinada: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा रंगाराय मेडिकल कॉलेज की 50 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. लड़कियों ने कॉलेज के ही 4 कर्मचारियों पर आरोप लगाया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पुलिस ने छात्राओं को परेशान करने के आरोप में 3 लैब टेक्नीशियन को हिरासत में लिया है, जबकि एक मुख्य संदिग्ध फरार है. ये सभी कॉलेज के विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं. चौथा आरोपी बायोकेमिस्ट्री लैब अटेंडेंट कल्याण चक्रवर्ती फरार है.

जिन 50 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है वो यहां मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में BSC और डिप्लोमा कर रही हैं. 8 जुलाई को कई छात्राओं की शिकायत के बाद कॉलेज की आंतरिक समिति ने एक जांच की. जांच के दौरान, लगभग 50 छात्राओं ने माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री विभागों के स्टाफ सदस्यों द्वारा अनुचित व्यवहार के परेशान करने की बात कही. रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री ने आरोपियों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

छात्राओं ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें धमकाया कि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती. वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विष्णुवर्धन ने कहा कि अगर आरोप सही पाए गए तो चिकित्सा शिक्षा निदेशक के निर्देशों के अनुसार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response