बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल के 5 लाइन के इस्तीफे में 5 गलतियां, सोशल मीडिया पर उठ रहे डिग्री पर सवाल
- Posted on February 26, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 584 Views
-F6K8ExXlOt.jpg)
रांची : बिहार के राजस्व मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. जायसवाल ने पार्टी के सिद्धांतों का पालन करते हुए एक व्यक्ति एक पद के आधार पर बिहार मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने लेटर पैड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा भेजा है. सोशल मीडिया पर दिलीप जायसवाल का यह पत्र खूब वायरल हो रहा है. दरअसल यह पत्र इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि उन्होंने अपने 5 लाइन के पत्र में पांच गलतियां की है. सोशल मीडिया पर इस पत्र को पोस्ट कर आरजेडी ने खूब मजे लिये हैं.
यह है पांच गलतियां
डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस्तीफे में जिन पांच शब्दों को गलत लिखा है उनमें बिहार, सूचित, इस्तीफा, कार्रवाई, डॉक्टर शब्द शामिल हैं. जायसवाल ने पत्र में बिहार को 'विहार' लिखा है. सूचित को 'सुचित' लिखा है. डॉ. को 'डा' लिखकर छोड़ दिया है. वहीं इस्तीफा को 'इस्तिफा' लिखा है. कार्यवाही को 'कार्रवायी' लिखा है.
आरजेडी ने पत्र पोस्ट कर लिये मजे
आरजेडी के सोशल मीडिया अकाउंट से जायसवाल के इस्तीफे के लेटर को पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि इस पत्र की अशुद्धियां गिनाइए. आरजेडी ने लिखा ‘’ये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष है. अभी मंत्री भी थे. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री को दो लाइन का त्यागपत्र भी नहीं लिखना आता है. बिहार तक भी सही नहीं लिखा है जनाब ने? ये मेडिकल कॉलेज के मालिक भी है. पत्र में अशुद्धियां गिनाइए’’ गौरतलब है कि डॉ. दिलीप जायसवाल किशनगंज में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज चलाते हैं.
इस्तीफे के बाद ट्रोल हो रहे जायसवाल
इस्तीफे को लेकर दिलीप जायसवाल सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे हैं. दिलीप जायसवाल के इस्तीफे पर सोशल मीडिया पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने लिखा है कि बिहार के मंत्री जी ‘इस्तिफा’ दे रहे हैं. ये शुद्ध रूप से इस्तीफा तक नहीं लिख पा रहे हैं. मंत्री जी का नाम डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल है. अब इन्होंने डॉक्टरी की डिग्री कैसे हासिल की होगी, इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं.
Write a Response