टाटानगर पोस्ट ऑफिस में शराब पीने वाले 3 कर्मचारी सस्पेंड, एक को ड्यूटी से निकाला

WINE 2-A - 2025-05-14T153804.443-3R4efFcsSL.jpg

Jamshedpur : टाटानगर पोस्ट ऑफिस में खुलेआम शराब पीने के मामले में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आदेश पर डाक विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. पोस्ट ऑफिस में शराब पीने वाले तीन डाककर्मी निलंबित कर दिये गये हैं और एक को ड्यूटी से हटा दिया गया है. वरीय डाक अधीक्षक परमानंद कुमार के निर्देश पर एएसपी (वेस्ट) परीक्षित सेठ ने इस मामले की जांच की. 


3 मई की घटना, वायरल हुआ था वीडियो


जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद एलएसजी डाक सहायक नितेश कुमार, ओवरसियर अमित कुमार ठाकुर और नाइट गार्ड जितेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. साथ ही जीडीएस बीपीएम सूरज कुमार साहू को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है. घटना 3 मई की रात की है, जब पोस्ट ऑफिस परिसर में डाक कर्मचारी परिसर के भीतर खुलेआम शराब का सेवन करते हुए पाए गए. इसके वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए थे.


डाक विभाग ने जताई कड़ी नाराजगी


मामला केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संज्ञान में आते ही डाक विभाग ने इस प्रकार की अनुशासनहीनता को गंभीर सेवा उल्लंघन मानते हुए स्पष्ट किया है कि कार्यालय परिसर में इस प्रकार का आचरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विभाग ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु शून्य सहनशीलता की नीति अपनाने की बात दोहराई है.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response