लातेहार पुलिस की बड़ी सफलता: लेवी की रकम और हथियार के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार
- Posted on September 27, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 108 Views
-kq63YNguav.jpg)
Latehar: लातेहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. जिले की पुलिस ने एक संगठित आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह अपराधियों को हथियार, लेवी की रकम और लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार किया है. ये सभी अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि बारियातु थाना क्षेत्र के मनातु रेलवे स्टेशन के पास जंगल में सात अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी बालूमाथ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान की घेराबंदी की और छह अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
बरामद हुए हथियार और नकदी
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने:
- दो पिस्टल (जिसमें एक 7.62 बोर की है)
- लेवी के 28 हजार रुपये नकद
- चार मोबाइल फोन (जिनमें से दो मजदूरों से लूटे गए थे)
- अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की है
मजदूरों से लूट और फायरिंग
पूछताछ में अपराधियों ने कबूल किया कि बरामद मोबाइल फोन KEC Ltd. कंपनी के मजदूरों से अगस्त महीने में की गई लूट में शामिल थे. साथ ही उन्होंने बताया कि 7.62 बोर की पिस्टल वही है, जिसका उपयोग आदेश गंझू ने मजदूरों को डराने के लिए फायरिंग में किया था. इसके अलावा, अपराधियों ने यह भी बताया कि लेवी की रकम शिवपुर, टंडवा के एक ठेकेदार से आदेश गंझू के निर्देश पर वसूली गई थी.
पहले से दर्ज है मामला
इस पूरे मामले को लेकर पहले से ही बारियातु थाना में कांड संख्या – 36/25 दर्ज है, जिसमें गिरफ्तार आरोपियों के अलावा आदेश गंझू, संजय गंझू और गणेश गंझू के नाम भी शामिल हैं. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी और सरगना आदेश गंझू की तलाश में जुट गई है.
गिरफ्तार अपराधियों के नाम और पते
- रूपेश कुमार (19), पिता – बुधन गंझू, निवासी – करिल, गढ़वा (चतरा)
- बादल गंझू (19), पिता – जागेश्वर गंझू, निवासी – हांडू टंडवा (चतरा)
- सुरेंद्र कुमार (19), पिता – सरोज गंझू, निवासी – कोजरम, कुंदा (चतरा)
- विनोद कुमार गंझू (19), पिता – स्व. रामदयाल गंझू, निवासी – टंडया (चतरा)
- सुनील कुमार यादव (20), पिता – नागेश्वर यादव, निवासी – हेड़मू, लावालौंग (चतरा)
- राजगीर गंझू (30), पिता – ध्यानी गंझू, निवासी – नावाडीह, लावालौंग (चतरा)
Write a Response