डॉ. रवींद्र राय को मिली बड़ी जिम्मेवारी, झारखंड बीजेपी के बने कार्यकारी अध्यक्ष
- Posted on October 26, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 223 Views
बीजेपी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवींद्र राय को बड़ी जिम्मेवारी सौंपते हुए झारखंड बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. डॉ. राय कोडरमा से पूर्व सांसद भी रह चुके हैं. 2024 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से डॉ. राय नाराज थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें मना लिया.
रांची : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवींद्र राय को बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने उन्हें झारखंड बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से डॉ. राय नाराज चल रहे थे. हालांकि, बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा से मिलकर डॉ. राय की नाराजगी दूर हुई थी. वहीं, डॉ. राय ने नाराजगी की बात को सिरे से खारिज भी किया था.
धनवार सीट से मांग रहे थे टिकट
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर डॉ. रवींद्र राय धनवार सीट से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मारंडी पर भरोसा जताया. टिकट नहीं मिलने से डॉ. राय नाराज चल रहे थे. हालांकि, बीजेपी चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी ने उन्हें मना लिया और अब पार्टी ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है.
Write a Response