झारखंड को अस्थिर करने के लिए हेमंता ने किया था फोन, मैंने लगाई थी खूब डांट : बंधु तिर्की
- Posted on September 3, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 218 Views
बंधु ने कहा कि तीन साल पहले झारखंड सरकार को अस्थिर करने के लिए हेमंता बिस्वा सरमा ने मुझे भी फोन किया था, लेकिन मैंने फोन पर उनको बहुत डांट लगाया. बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड में हेमंता के हाथ कुछ नहीं लगेगा. अगर उनमें हिम्मत है तो झारखंड के आदिवासियों की लूटी गई जमीन को वापस करने की बात करें.
रांची. झारखंड प्रदेश में कुछ दिनों से एक तांत्रिक बाबा घूम रहे हैं, जिनका नाम हेमंता विस्वा सरमा है.घुसपैठ-घुसपैठ बोलकर झारखंड का बना काम बिगाड़ने में लगे हैं. यह कहना है पूर्व विधायक और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की का. उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री को अगर झारखंड की इतनी ही चिंता है तो एचईसी के बारे में क्यों नहीं बोलते हैं. एचईसी बंद होने के कगार पर है. केंद्र में उसकी सरकार है. HEC का अकाउंट फ्रीज हो गया है. उसके बारे में क्यों नहीं बोल रहे हैं. झारखंड जैसे प्रदेश से कितने लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. यहां के आदिवासियों की जो जमीन लूटी गई उसको वापस करने की बात करनी चाहिए. असम में कितनी घुसपैठ हो रही है हेमंता बिस्वा सरमा को इसका आंकड़ा देना चाहिए. बंधु ने कहा कि तीन साल पहले झारखंड सरकार को अस्थिर करने के लिए हेमंता बिस्वा सरमा ने मुझे भी फोन किया था, लेकिन मैंने फोन पर उनको बहुत डांट लगाया. बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड में हेमंता के हाथ कुछ नहीं लगेगा. अगर उनमें हिम्मत है तो झारखंड के आदिवासियों की लूटी गई जमीन को वापस करने की बात करें. सरना कोड के बारे में उनके मुंह से एक भी बात नहीं निकलती है. बंधु तिर्की मंगलवार को रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.
Write a Response