गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी समेत गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाए जा रहे थे हथियार
- Posted on October 23, 2025
- क्राइम
- By Bawal News
- 112 Views
-8nm1XASQJk.jpg)
Ranchi: रांची पुलिस ने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा सहित उसके गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में रिया के अलावा कांके चांदनी चौक निवासी इनामुल हक उर्फ बबलू खान, पंडरा विद्यानगर निवासी रवि आनंद उर्फ सिंघा, चंदवे बस्ती का मो. शाहिद उर्फ अफरीदी खान और मो. सेराज उर्फ मदन शामिल हैं.
सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान मिलकर कोयलांचल शांति सेना नाम का गिरोह संचालित करते हैं. यह गैंग रांची के कारोबारियों को फोन पर धमकाकर रंगदारी वसूलता था. कई शिकायतें मिलने के बाद एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने चुट्टू इलाके में एक एसयूवी से चार अपराधियों को दबोचा, जिनके पास से तीन लोडेड पिस्टल, 13 जिंदा गोलियां और सात मैगजीन बरामद की गईं.
बाद में पुलिस ने रिया सिन्हा को भी गिरफ्तार किया. पूछताछ में रिया ने खुलासा किया कि सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से हथियार और गोलियां मंगवाते हैं, जो पंजाब के मोगा जिले के रास्ते भारत पहुंचाए जाते हैं. इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल रांची और आसपास के इलाकों में दहशत फैलाने और रंगदारी वसूली में किया जाता है.
इनामुल हक उर्फ बबलू खान पर हत्या के प्रयास, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और चोरी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. वह सुजीत और प्रिंस के लिए रांची में रंगदारी वसूली का काम करता था. वसूले गए पैसे को गिरोह के जरिए यूएई भेजा जाता था, जहां से प्रिंस खान उसे पाकिस्तान में अपने नेटवर्क को भेज देता था. इसी पैसे से अवैध हथियारों की खरीद की जाती थी.
सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि डोरंडा के सत्यभामा अपार्टमेंट के बाहर हुई हालिया फायरिंग की घटना में भी यही गिरोह शामिल था. जांच में सामने आया है कि जेल में बंद सुजीत सिन्हा और विदेश में बैठे प्रिंस खान के बीच लगातार बातचीत होती रहती है. दोनों ने मिलकर अपने गिरोहों को एक कर लिया है, जिसकी कमान सुजीत की पत्नी रिया संभाल रही थी.
पुलिस की कार्रवाई में तीन पिस्टल, सात मैगजीन, 13 जिंदा गोलियां, एक कार और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. एसएसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में गठित टीम में सदर डीएसपी संजीव बेसरा, सदर थानेदार कुलदीप कुमार और बीआईटी ओपी प्रभारी अजय कुमार दास शामिल थे.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बीआईटी इलाके में बड़ी वारदात की तैयारी में जुटे हैं. घेराबंदी कर चुट्टू ओवरब्रिज के नीचे से कार सवार चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर रिया सिन्हा को भी दबोचा गया.
जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि झारखंड में सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान के दो आपराधिक गिरोह एकजुट होकर काम कर रहे हैं. ये गिरोह पाकिस्तान से मंगाए हथियारों के दम पर व्यवसायियों को धमकाकर रंगदारी वसूली कर रहे हैं. पुलिस अब गिरोह की फंडिंग और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच में जुटी है.
Write a Response