Breaking: आदिवासी अगुआ नीलम बुरुली की संदिग्ध मौत, पति पर हत्या का आरोप
- Posted on August 11, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 114 Views

रांची: आदिवासी अगुआ आयरन लेडी नीलम बुरुली की मौत की सूचना मिल रही है. नीलम बरियातू रोड स्थित रिम्स के बगल लेक व्यू अपार्टमेंट में रहती थी. नीलम का शव लेक व्यू अपार्टमेंट के एक फ्लैट में फंदे से झूलता हुआ मिला. मायके वालों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया हैं.
पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार देर शाम की हैं. मृतका और उसके पति के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. पड़ोसियों ने बताया कि घटना वाली शाम भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला का शव कमरे में मिला. महिला का पति सिमडेगा में एक बैंक में कार्यरत हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही हैं.
खबर अपडेट हो रही है
Write a Response